Table of Contents
5 Best Tourist Places in Uttarakhand:अगर आप भी उतराखंड लिए प्लैन बना रहे हैं और गूगल पर सर्च कर रहे हैं Top 5 Best Tourist Places in Uttarakhand तो ये आर्टिकल। आपके लिए है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे टॉप फाइव बेस्ट टुरिस्ट प्लेस इन उत्तराखंड।
1. Auli (औली ) 5 Best Tourist Places in Uttarakhand
5 Best Tourist Places in Uttarakhand : औली मैं बहुत सारे पहाड़ियों का पिक्स दिखाई दे सकता है। आपको यहाँ पर घूमने का सही समय है। दिसंबर से लेकर फरवरी तक यहाँ पर बहुत ही ज्यादा है Snow Foll होती है जो कि टूरिस्ट को एक अलग ही अट्रैक्टिव लोग देती है औली को इंडिया का स्क्रीन कैपिटल भी कहा है इसके अलावा औली फेमस है 4.5 किलोमीटर लंबे Road way की वजह से उसे किलोमीटर को कवर करने में 25 मिनट का टाइम लगेगा तो 25 मिनट में आपको बहुत अच्छे नजारे देखने को मिलेंगे आप Road Way से ओनली पहुंच सकते हैं
जो की स्टार्ट होता है जोशीमठ से रोपवे की टिकट का प्राइस है लगभग 1500 पर पर्सन आना इन जाना औली में आप विजिट कर सकते हैं आर्टिफिशियल लेक गोरसों बुग्या ट्रैक जोशीमठ चेनाब लेक और टेंपल औली की हाइट है 2900 एंड दिल्ली से इसकी दूरी है 500 किमी 12 घंटे की ड्राइव में दिल्ली से आप यहां पहुंच सकते हो
2. Mussoorie ( मसूरी )
5 Best Tourist Places in Uttarakhand : मसूरी उत्तराखंड के उन प्लेस में से एक है जहाँ हर सीजन में काफी ज्यादा टूरिस्ट पहुचते हैं क्योंकि यह प्लेस बहुत ज्यादा ब्यूटीफुल है और दिल्ली से काफी ज्यादा पास भी है यहां आप विजिट कर सकते हैं केम्प्टी फॉल्स जॉर्ज एवरेस्ट पीक लाल टिब्बा गन हिल पॉइंट कंपनी गार्डन मसूरी लेक नाग टिब्बा मॉल रोड और क्लाउड्स एंड मसूरी में एक्स्प्लोर करने के लिए काफी कुछ है तो यहां आप दो से तीन दिन आराम से बीता सकते हैं
आपको एक सजेशन देना चाहूंगा अगर आप यहां बस से गए हैं तो होटल लेकर एक स्कूटी या बाइक हायर कर लेना आपको कॉस्ट करेगी कुछ 500 से 800 के बीच में पर डे और स्कूटी से आप सारी जगह पर विजिट कर सकते हैं मसूरी में काफी ट्रैफिक जाम भी रहता है स्कूटी से आपकी ये प्रॉब्लम कुछ हद तक सॉल्व हो जाएगी मसूरी में आप पूरे साल में कभी भी आ सकते हैं अप्रैल तू जून की बात करूं तो मौसम काफी प्लीजेंट रहता है मसूरी की हाइट है 2000 मीटर और जिला है
देहरादून आप यहां ट्रेन से भी आ सकते हो नियरेस्ट रेलवे स्टेशन है देहरादून वहां से आपको लोकल बस मिल जाएगी मसूरी के लिए और इसके अलावा दिल्ली से आप सेमि स्लीपर वोल्वो बस में भीआ सकते हो देहरादून तक और अगर आप अपने विकल् से दिल्ली से मसूरी का डिस्टेंस 320 किलोमीटर और 7 घंटा की ड्राइव में आप यहां पहुंच सकते हो
3. Nainital ( नैनीताल )
5 Best Tourist Places in Uttarakhand :नैनीताल फेमस है अपने अमेजिंग व्यूज नैनी लेक और प्लेज़ेंट वेदर की वजह से आप नैनीताल में विजिट कर सकते हो ओल्ड टेंपल्स हेरिटेज बिल्डिंग टिफ़िन टॉप बर्ड्स सैंक्चुअरी मॉल रोड इको केव गार्डन नैना पीक और भी काफी कुछ नैनी लेक में आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं नैनीताल में रोपवे भी है और उसकी लेंथ है
लगभग 2 किलोमीटर उससे कवर करने में लगभग 10 मिनट लगेंगे आपको इस 10 मिनट में काफी अच्छे व्यूज देखने को मिलेंगे सिटी और माउंटेंस के रोपवे का प्राइस है अराउंड 350 वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी यहां आ सकते हो लेकिन बेस्ट टाइम तू विजिट है मार्च तू जून इस टाइम यहां काफी प्लेज़ेंट मौसम होता है नैनीताल की हाइट है 2080 मी और दिल्ली की दूरी है 325 किलोमीटर कुछ 7 घंटा की ड्राइव में आप यहां पहुंच सकते हो
4. Haridwar ( हरिद्वार )
5 Best Tourist Places in Uttarakhand : हरिद्वार नार्थ इंडिया के रिलीजियस प्लेसेस में से एक है लाखो लोग यहाँ पहुचते है हरकी पौड़ी पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए क्योंकि गंगा के पानी को बहुत प्योर माना जाता है और इसकी पूजा भी होती है इस प्लेस की वाईब बहुत अच्छी हैं सुबह और शाम में हरकी पौड़ी पर गंगा आरती होती है जिसे देखने काफी लोग यहां पहुचते हैं बहुत अच्छा लगेगा जब आप यहां विजिट करोगे हरिद्वार में आप काफी सारे घाट विजिट कर सकते हो साथ ही साथ वहाँ काफी सारे असिएंट का टेंपल्स और आश्रम भी आप हरिद्वार पूरे साल में कभी भी आ सकते हैं
दिल्ली से इसकी दूरी है 220 किलोमीटर कुछ 5 घंटा की ड्राइव में आप यहां पहुंच सकते हैं नेक्स्ट डेस्टिनेशन है रानीखेत ये टाउन सिचुएटेड है अल्मोड़ा जिला में और यहां से भी आपको काफी ब्यूटीफुल माउंटेन पिक्स देखने को मिलेगी रानीखेत में एक गोल्फ कोर्स है आप वहां विजिट कर सकते हो यह गोल्फ कोर्स रानीखेत का फेमस प्लेस है क्योंकि यहां राजा हिंदुस्तानी की शूटिंग हुई थी अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हो तो यहां आपको अच्छे स्पॉट मिल जाएंगे
इसके अल्वा यहाँ विजिट करने को है रानीखेत सनसेट पॉइंट एप्पल गार्डन और काफी सारे टेंपल्स जिनकी बहुत मान्यता है वहां पे दिल्ली से इसकी दूरी है 380 किमी कुछ 9 घंटे की ड्राइव में आप यहां पहुंच सकते हो और इसका बेस्ट टाइम तो विजिट है अप्रैल से नवंबर
5. Rishikesh ( ऋषिकेश )
5 Best Tourist Places in Uttarakhand : ऋषिकेश को वर्ल्ड की योग और मेडिटेशन कैपिटल भी कहा जाता है और साथ ही साथ ऋषिकेश फेमस है अपने एडवेंचर्स एक्टिविटीज के लिए आप यहां रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं ऋषिकेश में आप कहीं से भी राफ्टिंग के लिए बुकिंग कर सकते हैं वो आपको कार से उस बोट तक लेकर जाएंगे जो की मैक्सिमम है 16 किमी और वहां से आप राफ्टिंग करते हुए वापस आएंगे आप
यहां बंजी जंपिंग भी कर सकते हो जिसकी कॉस्ट रहेगी 4000 के आसपास इसके अलावा आप यहां विजिट कर सकते हैं काफी ओल्ड टेंपल्स घाट लक्ष्मण झूला राम झूला और आश्रम यहां का बेस्ट टाइम तू विजिट है सितंबर तू मार्च दिल्ली से इसकी दूरी है 240 किलोमीटर और 5.5 घंटे की ड्राइव में आप यहां पहुंच सकते हैं नेक्स्ट डेस्टिनेशन है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क इन रामनगर जिम कॉर्बेट फॉरेस्ट वाइल्डलाइफ सेंचुरी है उत्तराखंड में आप यहाँ जीप सफारी कर सकते हैं
आपको यहां टाइगर एलीफेंट और और भी काफी एनिमल्स देखने को मिलेंगे बेसिकली इसके पांच मेजर जोंस हैं और आपको पहले ही बुक करना होता है की आप सब जॉन में जाना चाहते हो या कुछ पर्टिकुलर जॉन में आपको यहां जाने से 45 दिन पहले बुकिंग करनी होती है इस जीप सफारी का प्राइस है ₹5000 से ₹6000 पर पर्सन जिसमें एक टाइम पे 6पर्सन जा सकते हैं
यहां जीप सफारी दो शिफ्ट में होती है मॉर्निंग और इवनिंग मॉर्निंग में 6:00 बजे से 9:30 तक और इवनिंग में 3:00 से 6:00 बजे तक इसके अलावा एलीफेंट सफारी का भी ऑप्शन है आपको कुछ रूल्स बताए जाएंगे जिसे आपको स्ट्रिक्टली फॉलो करना होगा सेफ्टी से यहाँ से इसकी दूरी है 525 किमी और 5.5 घंटे की ड्राइव में आप यहां पहुंच सकते हो